
राजनांदगांव. राजनांदगांव के रानीसागर झील स्थित चौपाटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लक्ष्मण झूला अचानक टूट कर नीचे गिर गया| और सैकड़ो बच्चे पानी में गिर गए| मिली खबर के अनुसार राजनंदगांव शहर में हर रविवार को मस्ती की पाठशाला आयोजित की जाती है| इसी कार्यक्रम के दौरान जब रविवार की सुबह रानीसागर पर बने लक्ष्मण झूला पर सैकड़ो लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे तभी लक्ष्मण झूला अचानक टूटकर पानी में जा गिरा| इसमें सवार 100 से ज्यादा बच्चे पानी में गिर गए| अचानक ऐसी घटना होने के चलते वहां चीख-पुकार मच गई| झील में गिरे लोगों को बचाने के लिए तुरंत वहां मौजूद लोगों ने पानी में छलांग लगाई। बड़ी मुश्किल से बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और किसी तरह भी अनहोनी होने से बचा लिया गया|
READ THIS…..एक झटके में अमीर बना देगी यह करेंसी….!!!!
इस घटना के सम्बन्ध में एसपी अग्रवाल ने कहा कि झील और चौपाटी के बीच मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम चल रहा था, यह कार्यक्रम निगम द्वारा हर रविवार को आयोजित किया जाता है. इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं| यहां डीजे की धुन पर कई कार्यक्रम होते हैं. झील में लोग बोटिंग भी किया करते हैं,इस कारण जैसे ही ये हादसा हुआ, जागरूक लोगों ने पानी में छलांग लगा दी और नावों के सहारे बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई|
2007 में हुआ था लक्ष्मण झूला का निर्माण
चौपाटी के दो हिस्सों को आपस में जोड़ने के लिए सन् 2007 में लक्ष्मण झूला का निर्माण किया गया था|और इसी लक्ष्मण झूले में निगम द्वारा मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जाता है| हादसा होने से लोगो में आक्रोश में है उन्होंने निगम को इस पूरे घटना का जिम्मेदार बताया है|
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी राजनांदगांव में लक्ष्मण टूटने पर आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की खबरों को गंभीरता से लिया है| उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को लक्ष्मण झूला के बेहतर और सुरक्षित रख-रखाव के निर्देश दिए हैं।
READ THIS….रेलवे ने दी छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मुंगेली, कवर्धा सहित 4 जगहों की रेल परियोजना को मंजूरी
