
दुर्ग/भिलाई. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने तथा अच्छी रैंकिंग के लिए नगर निगम ने मोबाइल बेचने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया है कि अगर वे ग्राहक के मोबाइल में स्वच्छता ऐप डाउनलोड करवाते हैं तो निगम उन्हें 5 रुपये देगा और ये हर डाउनलोड पर मिलेगा| इसकी जानकारी स्वयं कमिश्नर एस के सुंदरानी ने डाटा सेण्टर में मोबाइल विक्रेताओ की बैठक में दिया| उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा ऐप डाउनलोड करवाने का लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से मोबाइल विक्रेताओ को निर्देश दिया गया है कि वे इसके लिए ग्राहकों के मोबाइल में यह एप डाउनलोड करवाये। इस स्वच्छता एप से सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत की जा सकेगी। इससे शहर की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीते दिनों केंद्र सरकार ने स्वच्छता एप शुरू किया है| इस एप से नगर निगम भी जुड़ गया है| इस एप की सहायता से कोई भी व्यक्ति साफ़-सफाई से सबंधित, गन्दगी जैसी समस्याओं की शिकायत कर सकता है| उसके द्वारा गंदगी से संबंधित समस्या का फोटो लेकर इस एप पर अपलोड करने पर वह सीधे नगर निगम के सफाई निरीक्षक के पास पहुंच जायेगा जिसके बाद निगम द्वारा उस समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा|
READ THIS….भिलाई: जानिए आयुक्त ने ऐसा क्या देख लिया कि शुलभ शौचालय का ठेका ही निरस्त कर दिया
स्वच्छता एप के मुख्य लाभ-
- स्वच्छता के आधार पर अपने गांव या शहर का मूल्यांकन कर सकते हैं|
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गए घरेलू शौचालयों की संख्या देख सकते हैं|
- प्रतिशत में रियल टाइम कवरेज देखें|
- 2 अक्टूबर 2014 से राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत के नाम का चयन कर शौचालयों की संख्या देखें |
- ओडीएफ गांवों की संख्या देख सकते है|
- स्वच्छता सम्बन्धी समस्याओं की शिकायत|
