
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी का एक हेलीकाप्टर इन दिनों सुर्खियों में है, साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोगी का दौरा अभी से शुरू हो गया है | साथ ही लोगो के बीच यह रहस्य बरक़रार है कि आखिर जोगी पर कौन इतना मेहरबान है | जिसने उन्हें तीन महीने के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध करा दिया और उसका खर्चा भी उठा रहा है|
अजीत जोगी ने इस फोर सीटर हेलीकाप्टर में सवार होकर करीब 100 आम सभाए निपटाने का लक्ष्य रखा है,जो कि गुजरात चुनाव के परिणामो के बाद अचानक प्रदेश की राजनीति के करवट बदलने के संकेत है|
नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने इसे जुगाड़तंत्र बताया,साथ ही कांग्रेस का गणित बिगाड़ने जोगी को मोहरा बनाकर बीजेपी द्वारा राजनीतिक चाल चलने की बात कही|
फ़िलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने इस उड़नखटोले पर सवार होकर तूफानी दौरा कर रहे है,खासतौर पर जहाँ एसटी,एससी वर्ग की आबादी ज्यादा है|
