
रायपुर 1 अगस्त 2020:- छत्तीसगढ़ में अभी तक 193 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 9385 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा अब 55 पहुंच गया है। इससे पहले आज 380 कोरोना पॉजेटिव मरीज स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।
जिलों की बात करें तो राजधानी रायपुर आज भी कोरोना का हाटस्पाट बना रहा। राजधानी में आज 81 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में भी कोरोना के 53 नये केस सामने आये हैं। बिलासपुर से 9, राजनांदगांव से 8, जांजगीर से 8, सरगुजा से 7, कोरिया से 5, रायगढ़ से 4, बलौदाबाजार से 4, कबीरधाम से 4, मुंगेली से 3, बस्तर से 2, कोंडागांव से 1, नारायणपुर से 1, महासमुंद से 1, बेमेतरा से 1 और बालोद से 1 मरीज मिले हैं।
वहीं रायपुर के शदाणी दरबार की एक 75 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गयी। शुक्रवार की देर रात महिला की मौत हुई है।
आज कुल 380 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए व 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vmsnHct1OH
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 1, 2020


